रैली से पहले लडऩे वाले नेताओं के साथ सीएम ने करा कुछ ऐसा, यहां पढि़ए

8/21/2019 6:05:24 PM

कैथल (सुखविन्द्र सैनी): मुख्यमंत्री मनोहर लाल की आशीर्वाद यात्रा कैथल पहुंचने से पहले ही भाजपा के 2 वर्करों में जमकर लात-घूंसे चले। इस झगड़े में 2 वर्करों को चोट आई है। जिन्हें बाद में सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया। वहीं इन कार्यकर्ताओं के नेताओं को सीएम मनोहर ने आपस में गले मिलाकर हाथ मिलवाया।

दरअसल, मुख्यमंत्री की जनसमर्थन यात्रा जब गुहला-चीका से चलकर कैथल पहुंचने वाली थी। उस समय पूर्व विधायक लीला राम गुर्जर एवं नरेंद्र गुर्जर के वर्कर अपने नेताओं की नारेबाजी करके शक्ति प्रदर्शन करने लगे। इसी दौरान दोनों वर्करों में हाथापाई हो गई और जमकर कुर्सी एवं डंडे चले। पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए दोनों पक्षों को अलग-अलग करके बीच में रस्सी खींच दी, ताकि झगड़ा ज्यादा न बड़ सके। 

सीएम की जन आशीर्वाद यात्रा के पहुंचने से पहले भाजपा के गुटों में मारपीट, मुर्दाबाद के भी नारे लगे

इस झगड़े के दौरान आसपास की दुकानें बंद हो गई घटना के 10 मिनट बाद ही सी.एम. की जनसमर्थन यात्रा पहुंच गई। झगड़े की सूचना मुख्यमंत्री तक पहुंच गई थी। मुख्यमंत्री ने संबोधन से पहले लीला राम गुर्जर व नरेंद्र गुर्जर का नाम लेते हुए उन्हें पहले हाथ मिलवाया और फिर गले मिलवाकर पार्टी के लिए काम करने की अपील की।

Shivam