CM फ्लाइंग व एक्साइज विभाग ने की छापेमारी, बिना लाइसेंस के पिलाई जा रही थी शराब, कई लोगों को पकड़ा

2/2/2023 10:05:20 AM

गोहाना (सुनील जिंदल) : गोहाना में अवैध रूप से चलाए जा रहे अहातों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री उड़नदस्ते, एक्साइज विभाग, गुप्तचर विभाग व शहर पुलिस की टीम द्वारा संयुक्त छापेमारी की गई। इस दौरान तीन से चार अवैध रूप से चला रहे अवैध अहातों समेत दो दर्जन के करीब लोगों को पुलिस ने पकड़ा है। 

एक्साइज विभाग के अधिकारी अशोक मालिक ने बताया गोहाना में कई स्थानों पर युक्त टीम बनाकर शहर में कई स्थानों पर रेड की है और जिसमें से तीन स्थानों पर अवैध तरीके से लोगों को बिठाकर शराब पिलाई जा रही थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से चला रहे अहातों सहित दो दर्जन के करीब लोगों को पुलिस ने काबू है। वहां पर बिना किसी लाइसेंस और न ही किसी परमिट के बिना शराब पिलाई जा रही थी। आरोपी के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)      

Content Writer

Manisha rana