एक्शन मोड में सीएम फ्लाइंग, मारी रेड तो हुए बड़े खुलासे

3/6/2022 7:02:08 PM

गुरुग्राम(मोहित) : गुरुग्राम के सेक्टर 65 के बैकयाड स्पोर्टस क्लब में देशी खाट के नाम से बने अवैध अहाते पर देर रात रेड की गई। जहां टीम ने पाया कि अहाते के संचालक के पास किसी तरह की परमिशन नही है औऱ देर रात तक अवैध तरीके से शराब और हुक्के का सेवन भी यहां पर किया जाता है।

दरअसल सीएम फ्लाइंग की टीम को सूचना मिली थी कि सेक्टर 65 क्षेत्र में देशी खाट के नाम से चलाए जा रहे हो अहाते के पास किसी तरह की परमिशन नहीं है। जब सीएम फ्लाइंग की टीम मौके पर पहुंची तो रात तकरीबन 12 बजे 90 से 100 युवक-युवतियों को यहां पर शराब परोसी जा रही थी । साथ ही यहां अवैध तरीके से फ्लेवर्ड हुक्के का सेवन भी किया जा रहा था।

वही सीएम फ्लाइंग की टीम को देखकर अहाते के कर्मचारियों ने अहाते की लाइट को काट दिया। जिससे चालक मौके से फरार होने में कामयाब हुआ। लेकिन उसके बावजूद सीएम फ्लाइंग की टीम ने मौके से अहाते कैशियर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।बहरहाल गुरुग्राम के सेक्टर 65 थाने में संचालक समेत 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उनका दावा है कि आने वाले दिनों में अवैध अहातों पर इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Vivek Rai