एक्शन मोड में आई CM Flying, मिलावटी घी के भंडार का किया भांडाफोड

2/26/2021 11:23:54 AM

भिवानी (अशोक भारद्वाज) : भिवानी में सीएम फ्लाइंग एक्शन मोड में आई हुई है। चंद रोज़ पहले जहाँ अवैध अंग्रेज़ी शराब की फ़ैक्टरी का भांडाफोड़ किया था। वहीं वीरवार को मिलावटी घी के भंडार का भांडाफोड किया है। सीएम फ्लाइंग ने मौक़े से 11 क्विंटल घी बरामद कर सैंपल भेज दिए हैं। बताया जा रहा है कि सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि भिवानी की कृष्णा कॉलोनी से लगते गांधी नगर में मिलावटी घी का स्टोक है। इस सूचना पर सीएम फ्लाइंग इंस्पेक्टर आज़ाद ढाँडा अपनी टीम के साथ मौक़े पर पहुँचे और रेड की तो सीएम फ्लाइंग भी दंग रह गई। 

मौक़े पर पहुँचे सीएम फ्लाइंग इंस्पेक्टर आज़ाद ढांडा ने बताया कि गांधी नगर में ओमप्रकाश नामक व्यक्ति अपने घर में खुले घी का स्टोक किए हुए था। उन्होंने बताया कि यहाँ पर क़रीब 11 क्विंटल खुला घी मिला है जो बाज़ार में भाव 750 रू प्रति किलों की बजाय 400-450 रू प्रति किलो बेचा जा रहा था। आज़ाद ढांडा ने कहा कि आधे रेट में घी का मतलब मिलावट की आशंका है। ऐसे में इस घी के सैंपल लिए हैं जिनकी रिपोर्ट आने पर आगामी कार्यवाई की जाएगी। घी हर घर की रसोई का मुख्य भाग है। ऐसे में ज़रूरत है समय समय पर ऐसी छापेमारी की जिससे मिलावट का गौरखधंधे पर लगाम लग सके।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

Manisha rana