सीएम फ्लाईंग की छापेमारी से अवैध कारोबारियों में मचा हड़कंप, 4 लोगों को दबोचा

3/29/2017 3:25:49 PM

भिवानी (अशोक भारद्वाज):भिवानी शहर व आसपास के गांव में सीएम फ्लाईंग ने छापेमारी की। सीएम फ्लाईंग ने सी.आई.डी. व संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ एक के बाद एक कई स्थानों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध शराब, सिमेंट, सुल्फा व एक निजी बस को एम्पाऊंड किया। बताया जा रहा है कि सी.आई.डी. विभाग को जिला भर में कई स्थानों पर अवैध कारोबार की जानकारी मिली थी। इसी को लेकर सी.एम. फ्लाईंग ने सी.आई.डी. के साथ मिलकर संबंधित विभाग के अधिकारियों व भारी पुलिस के साथ दिनभर छापेमारी की,जिसके चलते अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया। 

सी.आई.डी. इस्पैक्टर आजाद सिंह ढाडा ने बताया कि आज की छापेमारी में बंसीलाल पार्क के सामने से 4 लोगों को देशी शराब के अवैध कारोबार में गिरफ्तार कर उनसे 30 पेटी शराब बरामद की। उन्होंने बताया कि इसके बाद जीन्द रोड पर तिगड़ाना गांव के पास से ड्राइवर से सांठ-गांठ कर सिमेंट के ट्रकों से सिमेंट चुराते होटल मालिक को 2 ट्रकों सहित गिरफ्तार किया। वहीं भिवानी से अटेला बिना प्रमिट चल रही एक निजी बस को एम्पाऊंड किया गया है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा एक व्यक्ति को 40 ग्राम सुल्फा सहित गिरफ्तार किया। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य स्पष्ट है कि कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार का अवैध कारोबार न करे और जो कारोबार कर रहा है उसका टैक्स जरूर भरें। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की छापेमारी भविष्य में भी जारी रहेगी।