सोनीपत में अवैध पेट्स शॉप पर CM फ्लाइंग रेड, प्रतिबंधित दवाएं व इंजेक्शन बरामद

4/29/2023 2:58:31 PM

सोनीपत (सन्नी) : हरियाणा में मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम लगातार एक्शन मोड में नजर आ रही है और सोनीपत में मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम लगातार कारोबारियों पर शिकंजा कसती हुई नजर आ रही है। इसी कड़ी में सोनीपत के सूरी पेट्रोल पंप वाली गली में से मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम को काफी लंबे समय से शिकायतें मिल रही थी कि मनोज नाम का एक शख्स यहां पर अवैध रूप से पशु क्लीनिक चला रहा है। इस सूचना पर आज मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम ने पशुपालन विभाग के अधिकारियों के साथ यहां पर छापेमारी की और मनोज को अवैध रूप से पशु क्लीनिक चलाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। मनोज के पास से मुख्यमंत्री उड़नदस्ता व पशुपालन विभाग के अधिकारियों को प्रतिबंधित इंजेक्शन और दवाइयां भी बरामद की है।

अवैध रूप से चला रहा था पशु क्लीनिक

पशुपालन विभाग के डॉक्टर जगदीश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री उड़नदस्ता के साथ हमने यहां पर रेड की है और यहां से मनोज नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है जो कि अवैध रूप से पशु क्लीनिक चला रहा था, यह पशु क्लीनिक चलाने के लिए कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया है और इस आधार पर आगामी कार्रवाई कर रहे हैं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)     

Content Writer

Manisha rana