डेयरी पर सीएम फ्लाइंग का छापा, मिठाई, दूध व खोये के सैंपल भर भेजे लैब

10/29/2021 12:37:37 PM

करनाल (विकास मैहला) : करनाल के घरौंडा के गांव बस्सी अकबरपुर डेयरी में सीएम फ्लाइंग और फ़ूड सप्लाई विभाग की टीम ने छापेमारी की। वहां से भारी मात्रा में मिठाइयां, मावा व दूध बरामद किया। फिलहाल फ़ूड सप्लाई विभाग ने सैम्पल लेकर लैब में भेज दिए हैं। 



जानकारी के मुताबिक सीएम फ्लाइंग ने जब फैक्ट्री पर छापा मारा तो वहां से भारी मात्रा में घटिया क्वालिटी की मिठाइयां बरामद की जो कि मार्केट में बिकने के लिए जाने वाली थी और आम आदमी उसको खाकर बीमार पड़ सकता था। फ़ूड सप्लाई विभाग ने हर मिठाई, दूध व खोये के सैंपल भरे और जांच के लिए लैब में भेज दिए। सीएम फ्लाइंग ने छापेमारी ना सिर्फ इन फैक्ट्री पर कि बल्कि इस व्यापारी के 2 घरों पर भी छानबीन की। जहां दिन रात घटिया क्वालिटी की मिठाइयां तैयार हो रही थी। रिपोर्ट आने के बाद मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, लेकिन उससे पहले किसी भी प्रकार की मिठाई बनाने पर रोक लगा दी गई है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana