CM Flying Raid In Kaithal : कैथल में CM फ्लाइंग का बड़ा एक्शन: अवैध पटाखा फैक्ट्री में छापा, विस्फोटकों का जखीरा बरामद

punjabkesari.in Friday, Aug 22, 2025 - 08:23 PM (IST)

कैथल (जयपाल रसूलपुर) : हरियाणा के कैथल जिले की जनकपुरी कॉलोनी में अवैध रूप से चल रही एक पटाखा फैक्ट्री में CM फ्लाइंग स्क्वाड ने बड़ी कार्रवाई की है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है। इस कार्रवाई में दमकल विभाग और कैथल पुलिस ने भी CM फ्लाइंग स्क्वायड का साथ दिया।

मिली जानकारी के अनुसार जनकपुरी कॉलोनी के रिहायशी इलाके में यह अवैध फैक्ट्री लंबे समय से चल रही थी। यहां पर पटाखे बनाने का सामान खुले में सुखाया जाता था, जोकि गैर-कानूनी है और उसके आसपास के निवासियों में आगजनी का खतरा बना रहता था। कॉलोनी वासियों ने इसकी शिकायत गुप्त रूप से CM फ्लाइंग को की थी । इस कार्रवाई में CM फ्लाइंग स्क्वायड के साथ दमकल विभाग और कैथल पुलिस भी रही।  

बिना लाइसेंस के चल रही थी पटाखा फैक्ट्री : अधिकारी

 दमकल विभाग के अधिकारी नरेश कुमार ने बताया हमें सूचना मिली थी कि यहां अवैध रूप से पटाखे बनाए जा रहे हैं। मौके पर जांच के दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है। इनके पास पटाखे बनाने का किसी प्रकार का कोई लाइसेंस भी नहीं है। मामले की जांच जारी है और नियमों के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

फिलहाल पुलिस और प्रशासन ने इस मामले में संलिप्त लोगों की पहचान कर ली है और उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए जांच जारी है। इस घटना ने रिहायशी इलाकों में अवैध गतिविधियों पर सवाल खड़े किए हैं। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static