बिना डिग्री कर रहा था लोगों का ईलाज, सीएम फ्लाइंग ने रेड कर किया गिरफ्तार

3/14/2023 7:50:24 PM

गुडग़ांव, (ब्यूरो): खांडसा रोड पर बिना डिग्री लोगों का इलाज करने वाले एक डाक्टर की क्लीनिक पर छापेमारी कर सीएम फ्लाइंग की टीम ने आरोपी फर्जी डाक्टर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के क्लीनिक से भारी मात्रा में अंग्रेजी दवाइयां भी बरामद हुई हैं। इसके अलावा क्लीनिक का बायोवेस्ट भी डस्टबिन में पड़ा मिला। बायोवेस्ट का सर्टिफिकेट भी नहीं पाया गया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
 

 

सीएम फ्लाइंग की टीम ने गत सोमवार की देर शाम खांडसा रोड स्थित सीएम फ्लाइंग की टीम ने खान क्लीनिक पर छापेमारी की। जहां अज्ञात शिकायतकर्ता ने सूचना दी थी कि बिना डिग्री के ही फर्जी डाक्टर लोगों का ईलाज कर रहा है। जिस पर छापेमारी के दौरान वहां पर मोहम्मद हसन नामक व्यक्ति मिला, जिसने अपने आपको डाक्टर बताया। इस दौरान एसआई मदन सिंह ने क्लीनिक की जांच की तो डाक्टर के पास डिग्री नहीं मिली। वहीं क्लीनिक से भारी मात्रा में अंग्रेजी दवाईयां भी बरामद हुई। आरोपी मोहम्मद हसन ने बताया कि वह मूल रूप से रामपुर उत्तरप्रदेश का रहने वाला है और वह दलबीर गांव खांड़सा के मकान में किराए पर रहता है। आरोपी के कब्जे से एक स्टैथोस्कोप, बीपी मानिटर एक, एक थर्मामीटर व भारी मात्रा में अंग्रेजी दवाइयां व इंजेक्शन भी बरामद हुई है। सेक्टर-37 थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

Content Writer

Pawan Kumar Sethi