पलवल में CM फ्लाइंग की छापेमारी, बुक सेलर के यहां से मिली 1200 NCERT की नकली किताबें, हिरासत में दुकानदार

4/4/2024 10:42:18 AM

पलवल (दिनेश कुमार) : पलवल में बुधवार को गुप्त सूचना पर सीएम फ्लाइंग की टीम ने अलावलपुर चौक स्थित गुप्ता एजेंसी नामक किताब की दुकान पर छापा मारकर 1200 एनसीईआरटी की नकली किताबें पकड़ीं। मौके पर पहुंचे एनसीईआरटी दिल्ली के बिजनेस मैनेजर भूपेन्द्र सिंह की शिकायत पर सिटी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

सब इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार की टीम ने एनसीईआरटी दिल्ली के बिजनेस मैनेजर भूपेन्द्र के साथ अलावलपुर चौक स्थित गुप्ता एजेंसी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय गुप्ता एजेंसी के संचालक राजकुमार गुप्ता भी उपस्थित पाए गए। टीम ने जब एजेंसी का निरीक्षण किया तो वहां भारी मात्रा में एनसीईआरटी की नकली किताबें रखी हुई थीं। एनसीईआरटी अधिकारियों की जांच के बाद दुकान से करीब 1200 किताबें जब्त की गईं। मौके पर नगर थाना पुलिस को भी बुला लिया गया। टीम ने दुकान से किताबें जब्त करने के बाद दुकान पर मौजूद मिले राजकुमार गुप्ता को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू कर दी।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana