पंचकूला में सीएम फ्लाइंग की छापेमारी, गैस एजेंसी की गाड़ी में LPG सिलेंडरों की जांच, 2 से 3 किलो तक गैस मिली कम

punjabkesari.in Sunday, Mar 24, 2024 - 01:59 PM (IST)

हरियाणा डेस्कहरियाणा में सीएम फ्लाइंग लगातार छापेमारी कर रही है। वहीं पंचकूला में मुख्यमंत्री उड़नदस्ता और सीआईडी की टीम ने संयुक्त रेड की। छापेमारी के दौरान टीम ने सेक्टर 17 में भारत गैस एजेंसी की गाड़ी में लदे LPG सिलेंडर की जांच की गई। गाड़ी में 22 गैस सिलेंडर थे। इनका वजन करने पर इनमें 2 से 3 किलो तक गैस कम पाई गई।

बता दें कि छापेमार टीम ने इसके बाद नापतोल विभाग की टीम को भी मौके पर बुलाया। गाड़ी में एक-एक कर सिलेंडरों को नीचे उतर कर सभी सिलेंडरों का वजन किया। इसमें 2 से 3 किलो तक गैस कम पाई गई है।

सीएम उड़न दस्ता की टीम के अधिकारी राजेश ने बताया कि समय-समय पर गैस एजेंसियों की गाड़ियां चेक की जाती हैं। गैस कम पाए जाने पर कार्रवाई अमल में लाई जाती है। मामले में भारत गैस एजेंसी के ऑनर पर केस दर्ज किया जाएगा।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Nitish Jamwal

Recommended News

Related News

static