काले तेल की फैक्टरी पर CM फ्लाइंग का छापा, मालिक के खिलाफ 420 का केस दर्ज

4/8/2021 8:53:37 AM

घरौंडा : डींगर माजरा रोड पर स्थित काले तेल की हरियाणा एरो मैक्स फैक्टरी में सी.एम. ने छापेमारी की। सी.एम. फ्लाइंग के इस्पैक्टर राजेन्द्र ने बताया कि उन्हें काफी समय से सूचना मिल रही थी कि डींगर माजरा रोड पर स्थित हरियाणा एरो मैक्स फैक्टरी में काले तेल में कैमिकल मिलाकर नकली तेल बनाकर बेचा जा रहा है। जिसके चलते मंगलवार को उनकी टीम द्वारा फैक्टरी में छापेमारी की गई।

इस छापेमारी के दौरान उनकी टीम के साथ खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी व घरौंडा डी.एस.पी. व थाना प्रभारी भी मौजूद रहे। 3 घंटे की कार्रवाई के दौरान उनकी टीम ने फैक्टरी में क्रूड व बायो ऑयल की सैंपल लिए गए जिनको जांच के लिए लैब में भेज दिया गया। सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। घरौंडा थाना प्रभारी मोहन लाल ने बताया कि सी.एम फ्लाइंग द्वारा गांव डींगर माजारा रोड पर स्थित हरियाणा एरोमैक्स फैक्टरी के मालिक किशोरी लाल के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वहीं फैक्टरी से अलग-अलग कैमिकल के सैंपल लिए गए हैं जिन्हें जांच के लिए लैब में भेज दिया है। जिनकी रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।

 

Content Writer

Manisha rana