शहर में मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की ताबड़तोड़ छापेमारी - खंड विकास पंचायत अधिकारी और नपा कार्यालय में की छापामारी
punjabkesari.in Tuesday, Oct 17, 2023 - 07:40 PM (IST)

फिरोजपुरझिरका, (ब्यूरो): मंगलवार को प्रात: सवा 9 बजे से ही शहर में मुख्यमंत्री की उडऩदस्ते की टीम ने जिसमें इंस्पेक्टर सतेंद्र कुमार, एएसआई सचिन कुमार, एएसआई, सुनील कुमार, एएसआई करम पाल और एएसआई विक्रमजीत सिंह खुफिया विभाग ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार तुसलीदास को लेकर सरकारी कार्यलयों में ताबड़तोड़ छापा मारी शुरू कर दी। इस ताबड़तोड़ छापा मारी से शहर के सरकारी कार्यलयों में हडक़ंप सा मच गया। मुख्यमंत्री उड़न दस्ते के निरीक्षक सत्येंद्र कुमार ने बताया कि मंगलवार की सुबह ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार तुलसीदास को लेकर शहर के खंड विकास पंचायत अधिकारी के कार्यालय में औचक निरीक्षण किया।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
औचक निरीक्षण के दौरान खंड विकास पंचायत अधिकारी करतार सिंह अपने कार्यालय में उपस्थित मिले। उनकी उपस्थित में कार्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अब्दुल वहीद कनिष्ठ अभियंता मनरेगा, इस्लाम खान लेखाकार मनरेगा, रामसिंह क्लर्क, नवीश अहमद डाटा एंट्री ऑपरेटर, शाकिर कनिष्ट अभियंता, राजेन्द्र कुमार डाटा एंट्री ऑपरेटर, और खंड विकास पंचायत अधिकारी कार्यालय की चपरासी नदारद मिले। निरीक्षण के दौरान 564 सीएम विंडो खंड विकास पंचायत विकास अधिकारी के कार्यालय को प्राप्त हुई। जिसमें 482 सीएम विंडो का जवाब दिया जा चुका है और 62 सीएम विंडो अवधि से बाहर जा चुकी है। जिसकी जिम्मेदारी एसएडीओ कपिल सिंगला की बनती है। औचक निरीक्षण व सीएम विंडो के बारे में कार्रवाही करने के लिए महानिदेशक पंचायत विभाग हरियाणा को अवगत कर दिया गया है।
वही दूसरी और मुख्यमंत्री उड़नदस्ता रेवाड़ी की संयुक्त टीम ने एएसआई सचिन कुमार के नेतृत्व में ड्यूटी मजिस्ट्रेट तुलसीदास को लेकर नगर पालिका कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय के रिकॉर्ड के अनुसार कुल 11 अधिकारी व कर्मचारी कार्यरत हैं जिनमें दो कनिष्ठ अभियंता नरेंद्र सिंह मालिक, परवेज अहमद सहित तीन कर्मचारी नदारद मिले। इसके अतिरिक्त कार्यालय में 28 प्रॉपर्टी आई. डी बकाया मिली जो सभी नई है। पुरानी कोई प्रॉपर्टी आई. नहीं पाई गई। नगर पालिका में 33 शिकायत सीएम विंडो की पाई गई। इनकी जिम्मेदारी नगरपालिका के एमई मनीष सहरावत की बनती है। कार्यवाही के लिए निर्देशक शहरी स्थानीय निकाय हरियाणा पंचकुला अवगत करा दिया गया है।