सीएम फ्लाइंग ने दबोचा कथित डॉक्टर, दवाएं की जब्त

3/18/2023 8:01:50 PM

गुड़गांव, (ब्यूरो): सीएम फ्लाइंग की टीम ने सूचना के आधार पर सेक्टर-46 की जल विहार में एक कथित डॉक्टर को काबू किया है। उसके खिलाफ सेक्टर-50 थाने में शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। टीम ने कथित डॉक्टर के कब्जे से कई एलोपेथी दवाएं बरामद की हैं।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

प्राइमरी हेल्थ सेंटर वजीराबाद की मेडिकल ऑफिसर डॉ शालू ने बताया कि जल विहार में महेंद्र शर्मा नामक व्यक्ति द्वारा एमके क्लीनिक बनाया हुआ है। इस पर कथित डॉक्टर द्वारा मरीज को भर्ती कर इलाज किया जाता है। इस पर वह सीएम फ्लाइंग की टीम के साथ मौके पर पहुंची तो पया कि कथित डॉक्टर ने एक महिला मरीज को भर्ती किया हुआ है जिसे ड्रिप लगाई गई है। टीम ने महेंद्र शर्मा से डॉक्टर की डिग्री मांगी तो उसने बिहार की मल्टी परपज हेल्थ वकर्स एसोसिएशन का सर्टिफिकेट और आरएमपी सर्टिफिकेट पेश किया।

 

जांच के दौरान टीम ने पाया कि उसके द्वारा कई एलोपेथी दवाओं का इस्तेमाल किया जा रहा है व बायोमेडिकल वेस्ट के नियमों की अवहेलना की जा रही है। इस पर सेक्टर-50 थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। आरोपी को पुलिस ने काबू कर लिया है जिससे पूछताछ जारी है।

Content Writer

Pawan Kumar Sethi