झोलाछाप कर रहा था मरीजों का इलाज, सीएम फ्लाइंग ने की रेड
punjabkesari.in Friday, Oct 17, 2025 - 12:14 AM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): खेड़कीदौला क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टर द्वारा मरीजों के इलाज के नाम पर उनकी जान से खिलवाड़ करने का मामला सामने आया है। सीएम फ्लाइंग की टीम ने मौके पर रेड कर झोलाछाप डॉक्टर को काबू कर लिया है। यहां न केवल उसके द्वारा क्लीनिक के नाम पर छोटा अस्पताल चलाया जा रहा था बल्कि पैथलैब का भी संचालन किया जा रहा था। टीम ने उसे काबू कर खेड़कीदौला थाना पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
जानकारी के मुताबिक, पीएचसी माकडोला के मेडिकल ऑफिसर को सीएम फ्लाइंग से सूचना मिली कि गांव खेड़कीदौला की मेन गली सिकंदरपुर रोड पर एक व्यक्ति बिना डिग्री के चिराग क्लीनिक चलाते हुए लोगों के इलाज के नाम पर उनकी जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। इस सूचना पर इंस्पेक्टर राजेश कुमार, एसआई नरेंद्र सिंह के साथ मिलकर एक टीम गठित कर मौके पर रेड की गई। यहां एक व्यक्ति डॉक्टर की कुर्सी पर बैठा मिला जिसने अपना नाम ओमपाल सिंह निवासी हाथरस उत्तर प्रदेश बताया। उसने बताया कि वह शिवा एनक्लेव गढ़ी हरसरू में किराए प रहता है।
जांच के दौरान ओमपाल ने टीम को जीएनएम का सर्टिफिकेट दिखाया। इसके साथ ही टीम ने पाया कि क्लीनिक के सामने वाली दुकान में चार बैड पर उसने मरीजों को एडमिट करके इलाज किया जा रहा है। यहां टीम पहुंची तो पाया कि एक मरीज को ड्रिप लगी हुई है। टीम ने मौके से कई दवाएं बरामद की। इन दवाओं को टीम ने सील कर लिया। टीम ने डॉक्टर के काउंटर पर जीसीएस पैथलैब की बनाई हुई रिपोर्ट भी बरामद की। लैब का लाइसेंस चैक करने पर लैब संचालक के पास कोई अनुमति नहीं मिली। यहां बायोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन नहीं मिला। यहां से टीम ने प्रतापगढ़ निवासी शिवमूर्ति शुक्ला को काबू किया जो वर्तमान में खेड़कीदौला गांव में ही किराए पर रहता है। टीम ने पाया कि यहां ब्लड की सिरेंज को खुले में ही फेंका गया है। इस पर उसे भी काबू कर लिया गया। टीम ने खेड़कीदौला थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।