बहादुरगढ़ में क्लीनिकल लैब्स पर CM Flying की रेड, संचालकों को 7 दिन में कागजात पूरे करने के दिए आदेश

2/8/2023 10:45:57 AM

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : प्रदेश भर में सीएम फ्लाइंग द्वारा की गई इस कार्रवाई से लैब संचालकों में हड़कंप मच हुआ है लेकिन हैरान कर देने वाली बात यह है कि यह प्राइवेट लैब स्वास्थ्य विभाग की नाक के नीचे काम कर रहे हैं। जिनके पास लैब टेक्नीशियन तक नहीं है, तो यहां की जाने वाली मरीजों की जांच किस ढंग से की जा रही है। बहादुरगढ़ में तीन क्लीनिकल प्राइवेट लैब्स पर छापेमारी की गई है। शहर की श्री श्याम पैथ लैब, संगम लैब और श्री बालाजी डायग्नोस्टिक एंड अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापा मारा गया और उनके रजिस्ट्रेशन संबंधी कागजात चेक किए गए। 

बताया जा रहा है कि यहां किसी भी लैब संचालक के पास भी लैब चलाने के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं मिला। यह प्राइवेट लैब बिना रजिस्ट्रेशन, बिना लाइसेंस और बिना लैब टेक्नीशियन के धड़ल्ले से चल रही हैं। लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। अब स्वास्थ्य विभाग ने लैब संचालकों को सात दिन का नोटिस दिया है और उनसे जवाब मांगा गया है कि अगर सात दिन के अंदर लैब संचालकों ने सभी कागजात पूरे नहीं किए, तो क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के तहत इन लैब संचालकों पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  

 

Content Writer

Manisha rana