बिना डिग्री की डॉक्टर कर रही थी मरीजों के जीवन से खिलवाड़
punjabkesari.in Tuesday, Sep 19, 2023 - 09:21 PM (IST)

गुडग़ांव, (ब्यूरो): सीएम फ्लाइंग की टीम ने अवैध रूप से अस्पताल बनाकर मरीजों के जीवन के साथ खिलवाड़ करने वाली महिला को काबू किया है। महिला खुद को डॉक्टर बता रही थी। सीएम फ्लाइंग की टीम ने जब जांच की तो महिला के पास कोई डॉक्टर की डिग्री नहीं मिली जिसके बाद टीम ने उसे काबू कर लिया। छापेमारी के दौरान टीम ने यहां से कई दवाएं भी बरामद की हैं।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
दरअसल, सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि गांव भांगरौला चौक पर सन लाइफ अस्पताल एवं ट्रामा सेंटर चलाया जा रहा है। इस पर टीम ने मौके पर रेड कर हयातपुर की रहने वाली कमलेश को काबू किया। टीम ने मौके से कई दवाएं बरामद की हैं। प्रारंभिक जांच के दौरान टीम ने पाया कि यहां 12 बैड का अस्पताल बनाया हुआ है। इस अस्पताल में तीन मरीज भर्ती किए हुए थे।
इसके अलावा सीएम फ्लाइंग की टीम को देखकर कई मरीज मौके से चले गए। पूछताछ में कमलेश ने बताया कि उसने जीएनएम का कोर्स किया हुआ है और पिछले ढाई साल से यहां डॉक्टर बनकर मरीजों का इलाज कर रही है। उसके पास डॉक्टर की कोई डिग्री नहीं है। इस पर टीम ने दवाएं कब्जे में लेकर कमलेश के खिलाफ खेडक़ीदौला थाने में शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक जांच के दौरान सामने आया है कि वह अपने प्रेमी के साथ यहां रह रही थी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

भाजपा का 2024 के चुनावों को लेकर रोहतक में होगा मंथन

लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा; आज 4 जिलों के मेयर-पार्षदों से मिलेंगे भूपेंद्र चौधरी, देंगे जीत का मंत्र

Anant Chaturdashi: आज अनंत चतुर्दशी पर इस विधि से करें पूजा, हर मनोकामना हो जाएगी पूरी

Chanakya Niti: इस तरह के लोगों से भगवान हमेशा रहते हैं प्रसन्न, देखें क्या आप भी हैं उनकी गिनती में