गैस सिलेंडर की कालाबाजारी करने वालों पर सीएम फ्लाइंग का छापा, 55 सिलेंडर पकड़े

10/8/2022 2:58:29 PM

गुड़गांव,(ब्यूरो) : एलपीजी गैस की काला बाजारी करने वालों पर सीएम फ्लाइंग ने छापामार कार्रवाई करते हुए 55 सिलेंडर बरामद किए हैं। सीएम फ्लाइंग ने यह कार्रवाई सूचना के आधार पर की है। सेक्टर 10 थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्जकर जांच शुरू कर दी है। 

गुरुग्राम की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

पुलिस के मुताबिक, सीएम फ्लाइंग ने सूचना के आधार पर कादीपुर में फूड एंड सप्लाई विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर छापा मारा। यहां एक पिकअप गाड़ी से 55 कमर्शियल सिलेंडर बरामद किए। जब टीम ने इनके दस्तावेजा मांगे तो पिकअप पर मौजूद ड्राइवर व अन्य कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाए।पूछताछ पर सामने आया कि आरोपी यह सिलेंडर दिल्ली के छावला से लाते हैं और गुरुग्राम में अलग-अलग स्थानों पर उंचे दामों पर बेचते हैं। इस पर खाद्य आपूर्ति इंस्पेक्टर प्रेम पूरण ने सेक्टर-10 थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। आरोपियों के कब्जे से कुल 55 सिलेंडर बरामद हुए जिनमें से 42 खाली थे जबकि 13 भरे हुए थे। पुलिस ने यह सिलेंडर जब्त कर लिए हैं। पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है। 

Content Writer

Pawan Kumar Sethi