सरकारी जमीन पर कब्जा कर अवैध रूप से चला रहा था पर्किंग, सीएम फ्लाइंग ने की रेड

punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 05:25 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): सेक्टर-44 में सरकारी जमीन पर कब्जा कर अवैध रूप से पार्किंग चलाए जाने का मामला सामने आया है। सीएम फ्लाइंग की टीम ने सूचना के आधार पर रेड कर एक व्यक्ति को काबू किया है। सीएम फ्लाइंग की टीम ने सुशांत लोक थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया गया है। 

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

जानकारी के मुताबिक, सीएम फ्लाइंग की टीम को सूचना मिली थी कि सेक्टर-44 में कुछ लोग सरकारी जमीन पर अवैध रूप से पार्किंग चला रहे हैं। यहां लोगों की गाड़ियों को लगवाकर वसूली की जा रही है। इस पर एक टीम गठित कर मौके पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान टीम ने मौके से विकास नामक युवक को काबू किया जो गाड़ियों को पार्किंग में लगवाकर पर्ची काट रहा था। पूछताछ में विकास ने बताया कि वह गांव कन्हई निवासी एक व्यक्ति के लिए काम करता है।

 

टीम ने मौके से कई पार्किंग रसीदें, एक रजिस्टर और पेमेंट बार कोड बरामद किए। आरोपी विकास को काबू कर सुशांत लोक थाना पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 3/5, 308(2) और 329(3) के तहत मामला दर्ज कर विकास को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले में मुख्य आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

static