अवैध रूप से चल रही वॉटर फैक्ट्री पर सीएम फ्लाइंग की रेड, सभी पानी की बोतलें की गई जब्त

8/30/2022 4:03:57 PM

बहादुरगढ़(प्रवीण धनखड़): बहादुरगढ़ में अवैध रूप से चल रही पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर फैक्ट्री पर सीएम फ्लाइंग ने छापा मारा। इस छापामार कार्रवाई में सीएम फ्लाइंग टीम के साथ फूड एंड सेफ्टी विभाग की टीम भी शामिल रही। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि फैक्ट्री मालिक के पास फैक्ट्री चलाने का कोई भी लाइसेंस नहीं है। यह फैक्ट्री पिछले लंबे समय से बिना परमिशन के चल रही है।  

सीएम फ्लाइंग की टीम और फूड एंड सेफ्टी विभाग नया छापे मारकर फैक्ट्री की सभी पानी की बोतलों को कब्जे में ले लिया है। फिलहाल दोनों टीमें यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि फैक्ट्री मालिक के पास किसी विभाग की परमिशन है भी या नहीं। फैक्ट्री मालिक फैक्ट्री के सम्बंध में कोई भी कागजात नहीं दिखा पाया। फिलहाल बोतलबंद पानी को जांच के लिए लैब भेजा गया है। अगर पानी में किसी तरह की खामी मिलती है। तो भी फैक्ट्री मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।  


 

Content Writer

Isha