मेडिकल स्टोर पर सीएम फ्लाइंग का छापा, 35 तरह की दवाइयों को किया जब्त

6/2/2021 10:55:10 AM

हांसी (संदीप सैनी) : सोरखी के निकट स्थित सीसर गांव में स्थिति एक मेडिकल स्टोर पर सीएम फ्लाइंग की टीम ने मंगलवार को छापा मारा। मेडिकल स्टोर संचालक टीम के समक्ष किसी प्रकार का लाइसेंस पेश करने में विफल रहा। सीएम फ्लाइंग व ड्रग कंट्रोलर ऑफिसर की टीम ने कार्रवाई करते हुए मेडिकल स्टोर में मिली 35 तरह की दवाइयों को सील कर जब्त कर लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सीएम फ्लाइंग की टीम के पास सूचना थी कि सीसर गांव के बस स्टैंड पर स्थिति मेडिकल स्टोर में बगैर लाइसेंस के दवाइयां बेची जा रही हैं। कार्रवाई करते हुए टीम ने ड्रग कंट्रोलर सिरसा के साथ मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। स्टोर में रमेश नाम का व्यक्ति मौजूद था। जिसके पास किसी प्रकार का कोई लाइसेंस नहीं मिला। दुकान के अंदर 35 प्रकार की विभिन्न बीमारियों की दवा मौजूद थी। आखिर टीम ने कार्रवाई करते हुए मेडिकल स्टोर से मिली दवाइयों को जब्त कर लिया और मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

Manisha rana