यहां पकड़ी गई लाखों रुपए की प्रतिबंधित विदेशी सिगरेट

6/3/2022 9:56:11 PM

गुड़गांव, (पवन कुमार सेठी) : सीएम फ्लाइंग ने डीएलएफ फेज-1 थाना पुलिस के साथ मिलकर भारत में प्रतिबंधित विदेशी ई-सिगरेट पकड़ी है। यह सिगरेट सुशांत लोक थाना एरिया के एक पान की दुकान में बिक रही थी। सूचना के आधार पर छापा मारकर टीम ने 750 प्रतिबंधित विदेशी सिगरेट समेत 500 ई सिगरेट पकड़ी हैं। इनकी बाजार में कीमत लाखों रुपए है।

 

सीएम फ्लाइंग के अधिकारियों के मुताबिक, सूचना के आधार पर टीम बनाकर सुशांत लोक व्यापार सदन के पास रेड की गई थी। यहां से दिल्ली निवासी मंसूर अहमद को काबू करके 78 प्रतिबंधित ई सिगरेट के पैकेट बरामद किए गए। जो सिगरेट मंसूर से बरामद हुई उसके एक पैकेट की बाजार में कीमत 1700 रुपए बताई जा रही है। आरोपी से जब पूछताछ की गईतो उसने बताया कि वह यह सिगरेट लेकर चंद्रमोहन के पास जा रहा था जो पास में ही पान की दुकान चलाता है। टीम ने चंद्रमोहन की दुकान से लाखों रुपए कीमत की 750 प्रतिबंधित विदेशी सिगरेट के पैकेट व 500 ई सिगरेट के पैकेट बरामद किए। यह सिगरेट भारत में बेचना गैर कानूनी है। 

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Pawan Kumar Sethi