सीएम फ्लाईंग ने की रेड, प्रतिबंधित ई-सिगरेट व विदेशी सिगरेट बेचते धरा

2/3/2023 9:07:28 PM

गुड़गांव, (ब्यूरो): खेडक़ीदौला थाना क्षेत्र में सीएम फ्लाईंग ने रेड करते हुए भारी मात्रा में प्रतिबंधित ई-सिगरेट व विदेशी सिगरेट बरामद की हैं। सीएम फ्लाईंग की टीम ने आरोपी को पकड़ खेडक़ीदौला थाना में केस दर्ज कराया है।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

दरअसल, मुख्यमंत्री उडऩदस्ता गुडग़ांव को सूचना मिली कि जिला में अवैध रूप से प्रतिबंधित ई- सिगरेट व विदेशी सिगरेट बेचने का कार्य किया जा रहा है। जिस पर सीएम फ्लाईंग गुडग़ांव, थाना खेडक़ीदौला की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए सेक्टर-82 के वाटिका टाउन स्कवेयर स्थित फ्रैश एंड फोरजन दुकान पर रेड की। जिसमें यूपी का नोएडा निवासी सौरभ प्रतिबंधित ई-सिगरेट व विदेशी सिगरेट बेचते हुए पाया गया। वह टीम को इसके लिए कोई लाईसैंस/वैध कागजात पेश नहीं कर सका। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने यह दुकान पिछले 6 माह से किराये पर लेकर चलाई हुई है। टीम ने मौके से भारी मात्रा में अलग-अलग मार्का के प्रतिबंधित ई-सिगरेट व विदेशी सिगरेट बरामद की। आरोपी को मौके से पकडक़र थाना खेडकीदौला में केस दर्ज कराया गया।

 

 

Content Writer

Pawan Kumar Sethi