मिठाई के गोदाम पर सीएम फ्लाइंग का छापा- घरेलू सिलेंडर इस्तेमाल करने का मामला दर्ज

10/22/2021 8:48:30 PM

पानीपत (सचिन शर्मा): त्योहारों का सीजन नजदीक आने पर खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने लिए सीएम फ्लाइंग की टीम एक्टिव मोड में आ गई है। पानीपत जिले में अलग-अलग दुकानों पर सीएम फ्लाइंग की टीम छापेमारी कर रही है। इसी कड़ी में आज सीएम फ्लाइंग टीम द्वारा पानीपत के वार्ड-10 में मिठाई की गोदाम पर छापेमारी की गई। मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम को बुलाकर मिठाई के सैंपल लिए गए और साथ-साथ वहां पर मिठाई बनाने का जो सामान रखा गया था उसके भी सैंपल लिए गए।



सब इंस्पेक्टर रामेहर ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि इस गोदाम में मिलावटी मिठाई बनाई जा रही है। इस सूचना पर आज यहां छापेमारी की गई, उन्हें यहां पर कई खामियां मिली। गोदाम में घरेलू सिलेंडर का इस्तेमाल किया जा रहा था। गोदाम में मिठाई बनाने का लाइसेंस भी इस जगह का नहीं था। गोदाम मालिक द्वारा जो लाइसेंस सीएम फ्लाइंग टीम को दिखाया गया वह कि दूसरे गोदाम का है। सीएम फ्लाइंग टीम ने कार्रवाई करते हुए घरेलू सिलेंडर रखने का एक अलग से मुकदमा दर्ज करवाया है, फिलहाल सीएम फ्लाइंग टीम कार्यवाही कर रही है।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Shivam