CM फ्लाइंग ने मारा छापा, सरसों का तेल बनाने वाली फर्जी फैक्ट्री का किया भांडाफोड़

10/21/2021 12:09:02 PM

करनाल विकास मैहला) : हर साल त्यौहार का सीजन आते ही सीएम फलाइंग एक्टिव मोड़ में नजर आती है। जहां करनाल के काछवा रोड पर स्थित गोदामों पर छापेमारी की गई है। जिसमें एक गोदाम में पीछे की साइड पर बिना किसी कम्पनी के नाम व बोर्ड के एक रसोई में प्रयोग होने वाले सरसों के तेल की फैक्ट्री मिली। जब CM फलाइंग पहुंची तो वहां पर काम करने वाले लोग भाग गए। टीम के सदस्यों ने जब गोदाम का आधा बन्द शटर खोला तो अन्दर कई कम्पनियों के पैकिंग मैटीरियल देख अधिकारियों के भी होश उड़ गए।

जिसके बाद CM फ्लाइंग ने मौके पर खाद्य आपूर्ति विभाग व मार्किट कमेटी, डॉक्टर्स, सेल टैक्स विभाग के अधिकारियों को बुलाया और तेल के सैम्पल लिए। वहीं मौके पर पहुंचे डॉक्टर का कहना है कि तेल के सैम्पल ले लिए है और जाँच की जाएगी। वहीं साइड के दूसरे गोदामों को खोल कर देखा तो उनके अन्दर भी हज़ारों की संख्या में चावल की बोरियां मिली।खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सभी दस्तावेजों की जाँच की जाएगी कि स्टॉक कितना है और कहा से आया है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana