CM फ्लाइंग ने रसगुल्ला, गुलाब जामुन प्लांट पर मारा छापा, लिए सैंपल

3/24/2022 6:29:14 PM

हांसी (संदीप सैनी) : हांसी में सीएम फ्लाइंग की टीम ने बृहस्पतिवार सैनीपुरा में स्थित बजरंग डेयरी व सियाय पल नजदीक संकट मोचन रसगुल्ला व गुलाब जामुन प्लांट पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान सीएम फ्लांइग की टीम ने हिसार खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. भंवर सिंह के नेतृत्व में बजरंग डेयरी व श्री संकट मोचन रसगुल्ला व गुलाब जामुन प्लांट से छ सैंपल लिए है। सीएम फ्लांईग की टीम द्वारा बजरंग डेयरी से वनस्पति घी, गुलाब जामुन व मावा तथा संकट मोचन रसगुल्ला व गुलाब जामुन प्लांट से रसगुल्ला, गुलाब जामुन व छैना पनीर के सैंपल लिए गए।

सीएम फ्लांईग द्वारा लिए गए सभी सैंपलों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएंगा और सैंपलों की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की जांच की जाएगी। मामले की जानकारी देते हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ भंवर सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर छापामारी की गई है।  डॉ भंवर सिंह ने बताया कि दोनों ही प्लांट संचालकों के पास एफएसएसआई द्वारा जारी किया गया वैध लाइसेंस है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana