सीएम फ्लाइंग ने गुप्त सूचना के आधार पर की छापेमारी, अवैध शराब की 200 पेटी की बरामद

11/8/2020 10:35:31 AM

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : सोनीपत में जहरीली शराब से मचे मौत के तांडव के बाद प्रशासन भी सख्त हो गया है। वहीं सीएम फ्लाइंग ने रोहतक जिले के  महम में छापेमारी कर 200 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद की है। जिसके बाद पुलिस ने अवैध शराब की बेटियों को कब्जे में लेकर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। यह शराब की पेटियां स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनने वाले टॉयलेट में छुपा कर रखी गई थी और दूसरे प्रदेशों में सप्लाई की जानी थी। सीएम फ्लाइंग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए शराब के अवैध धंधे का भंडाफोड़ किया है।

पुलिस का कहना है कि स्वच्छ भारत के तहत कैंटर में शौचालय का निर्माण करवाया गया था तथा उसमें बने हुए शौचालय के अंदर 200 पेटी अंग्रेजी शराब की रखी गई थी। उन्होंने बताया कि यदि कोई वाहन की जांच करें तो उसे पहली नजर में कोई शक नहीं होगा कि इसके अंदर शराब भरी हुई है। अधिकारियों ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उन्होंने छापामार कार्रवाई कर कैंटर की बारीकी से जांच की तो शौचालय के अंदर अंग्रेजी शराब की ये पेटियां बरामद हुई। फिलहाल कैंटर के नंबरों के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Manisha rana