महेंद्रगढ़: CM फ्लाइंग की ओवरलोड वाहनों पर छापेमारी, 5 वाहनों पर तीन लाख 54 हजार का जुर्माना

punjabkesari.in Wednesday, May 17, 2023 - 11:24 AM (IST)

महेंद्रगढ़ (प्रदीप बालरोडिया) : महेंद्रगढ़ जिले में मुख्यमंत्री उड़नदस्ता ने धोलेडा क्रेशर जोन में छापेमारी कर पांच ओवरलोड ट्रकों को पकड़ा है। इसमें सीएम फ्लाइंग ने आरटीए विभाग के साथ मिलकर तीन लाख 54 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। क्रेशर जोन में सीएम फ्लाइंग की छापेमारी का समाचार मिलते ही ट्रक संचालकों में हड़कंप मच गया तथा उन्होंने अपने ट्रकों को इधर-उधर खड़ा कर दिया।


5 वाहनों पर तीन लाख 54 हजार का जुर्माना

सीएम फ्लाइंग, आरटीओ विभाग खुफिया विभाग की टीम ने नांगल चौधरी क्षेत्र में और लोड नंबरों की मिल रही शिकायत के बाद ढोलीडा क्रेशर जोन पर छापेमारी की। इस दौरान लीज पर ली हुई क्रेशर जोन से बाहर एक पेट्रोल पंप के पास सीएम फ्लाइंग ने ट्रकों को रुकवाया सड़कों को रुकवाने पर टीम ने पांच ट्रकों में और लोड माल पाया जिसके बाद आरटीओ विभाग ने ट्रकों पर 354000 रुपए का जुर्माना किया है। सीएम फ्लाइंग में उप निरीक्षक सत्येंद्र के अलावा एएसआई सचिन एचसी सुनील व खुफिया विभाग से उप निरीक्षक जसवंत, अनिल तथा आरटीओ विभाग से आशीष टेंट फैक्ट्री प्रदीप शर्मा शामिल रहे।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static