दादरी BDPO कार्यालय में सीएम फ्लाइंग का औचक निरीक्षण, गायब मिले अधिकारी-कर्मचारी

punjabkesari.in Monday, Jul 07, 2025 - 02:47 PM (IST)

चरखी दादरी (पुनित श्योराण) : मुख्यमंत्री उड़नदस्ता ने सोमवार सुबह दादरी खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में छापामारी की। औचक निरीक्षण के दौरान कार्यालय में बने 9 कमरों के अंदर अधिकारियों व कर्मचारियों की कुर्सियां खाली मिलीं। वहीं, इसी जानकारी तत्काल डीसी कार्यालय में दी गई और वहां से कार्यालय में तैनात कर्मचारियों का ब्योरा मांगा गया। 

PunjabKesari

बता दें कि बीडीपीओ कार्यालय के औचक निरीक्षण के लिए रोहतक से मुख्यमंत्री उड़नदस्ता सोमवार सुबह दादरी पहुंचा। यहां से गुप्तचर विभाग कर्मचारियों को साथ लेकर कोर्ट रोड स्थित बीडीपीओ कार्यालय में दबिश दी गई। टीम यहां सुबह सवा 10 बजे पहुंची और वहां एक भी अधिकारी या कर्मचारी हाजिर नहीं मिला। इस पर संज्ञान लेकर खंड विकास एवं पंचायत विभाग कार्यालय में तैनात स्टाफ का ब्योरा मांगा गया। टीम में शामिल अधिकारी ने बताया कि निरीक्षण रिपोर्ट तैयार कर मुख्यालय भेजी जाएगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static