पेड़ काटने वालों पर CM फ्लाइंग का शिकंजा, राजस्थान से लाई जा रही लकड़ियों की गाड़ियां जब्त

11/24/2021 1:42:58 PM

चरखी दादरी(नरेन्दर):  सीएम फ्लाइंग का आज तड़के सिंघानी गांव में राजस्थान से लाई जा रही लकड़ियों की गाड़ियों को जब्त किया गए। मौके पर फॉरेस्ट विभाग के रेंज ऑफिसर को भी बुलाया गया और उन पर जुर्माना लगाने की कार्यवाही की गई। सीएम फ्लाइंग इंस्पेक्टर आजाद सिंह  ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट की भी गाइडलाइन है कि हरे पेड़  काटना गलत है और दिन प्रतिदिन भूजल स्तर नीचे जा रहा है तो उसको बचाना बहुत जरूरी है ।



उन्होंने बताया कि बार-बार शिकायतें मिली थी कि राजस्थान से हरे पेड़ों को काटकर सिंघानी ने गांव में लाकर बेचा जा रहा है, जिस पर यह कार्रवाई की गई है इस कार्रवाई में ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किया गया था। इंस्पेक्टर आजाद सिंह ने बताया कि करीब 40 गाड़ियों को पर कार्रवाई की गई है। सरकार के भी निर्देश है की भूजल स्तर को बचाया जाए और पर्यावरण के लिए हरे पेड़ों की कटाई ना हो ।  फिलहाल मामले की जांच जारी है। 



(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Isha