पटाखों के अवैध कारोबार पर कसी नकेल, सीएम फ्लाइंग ने गोदाम किया सील

10/25/2020 2:14:44 PM

रोहतक(दीपक): रोहतक शहर के माल गोदाम रोड पर एक व्यापारी ने गोदाम बनाकर अवैध पटाखे भर रखे थे जिसके खिलाफ आज पुलिस ने एक्शन लिया। दरअसल त्योहारों के सीजन में मोटा मुनाफा कमाने के चक्कर में व्यापारी लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करने में जुट जाते हैं। सीएम फ्लाइंग में छापेमारी करते हुए गोदाम को सील कर दिया। फिलहाल इस मामले में सिटी थाना पुलिस कार्रवाई करने में जुटी हुई है।

जानकारी के अनुसार सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी की माल गोदाम रोड पर गणेश मार्केट में एक गोदाम बना हुआ है, जो अवैध पटाखों से भरा हुआ है, जिस पर टीम गोदाम पर पहुंची और वहां जाकर जब उन्होंने देखा तो पूरा गोदाम अवैध पटाखों से भरा हुआ था। सीएम फ्लाइंग  अधिकारी सतपाल सिंह का कहना है कि यह लोगों की जान के साथ खिलवाड़ है और जब हमने जांच की तो कोई भी कागजात इन पटाखों से संबंधित नहीं मिला है। फिलहाल वे कानूनी कार्रवाई करने में जुटे हुए हैं।

Isha