खाद के सरकारी गोदाम पर सीएम फ्लाइंग का छापा, यूरिया से भरा ट्रक पकड़ा

punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 07:46 PM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल) : गोहाना में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब सीएम फ्लाइंग स्क्वॉड और कृषि विभाग की संयुक्त टीम ने IFFCO के सरकारी उर्वरक गोदाम पर अचानक छापा मारा। लगातार मिल रही शिकायतों में आरोप था कि गोदाम से यूरिया की अवैध सप्लाई बाहर भेजी जा रही है और स्टॉक रजिस्टर में गड़बड़ी की जा रही है।

छापेमारी के दौरान टीम ने मौके से यूरिया से भरा एक ट्रक पकड़ा, जिसे गोहाना से बाहर सप्लाई के लिए भेजा जा रहा था। प्रारंभिक जांच में स्टॉक रजिस्टर में दर्ज मात्रा और वास्तविक स्टॉक में बड़ा अंतर पाया गया, जिससे अनियमितता की पुष्टि हुई।

PunjabKesari

सोनीपत कृषि विभाग के अधिकारी पवन शर्मा ने बताया कि गोदाम अधिकारी, ट्रक चालक और स्टाफ से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि स्टॉक हेराफेरी और अवैध सप्लाई किसानों के हितों के खिलाफ है, इसलिए संबंधित अधिकारियों व ट्रक चालक के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम और उर्वरक नियंत्रण आदेश के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।

गौरतलब है कि हरियाणा में इन दिनों गेहूं की बुवाई चल रही है, जिसके कारण यूरिया की मांग काफी बढ़ गई है। ऐसे समय में सरकारी गोदाम से अवैध सप्लाई सामने आना किसानों की समस्याओं को और बढ़ा रहा है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static