सीएम फ्लाइंग टीम ने खाद्य सुरक्षा विभाग के साथ दुकान पर मारा छापा, फ्री में घी देने की मिली थी सूचना

2/22/2023 4:04:41 PM

भिवानी : भिवानी जिले में नया बाजार क्षेत्र में बुधवार को मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी के साथ दुकान पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान टीम ने दुकान के अंदर से करीब चार क्विंटल देसी घी और भारी मात्रा में तैयार किया पनीर बरामद किया है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री उड़नदस्ते को कम गुणवत्ता वाले खाद्य पदार्थ बिक्री किए जाने की शिकायत मिली थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए बुधवार को संयुक्त टीम ने छापामारी कर दी। 

सीएम फ्लाइंग के इंचार्ज सुनील कुमार ने बताया कि दुकानदार सात सौ रुपये में एक किलो देशी घी की खरीद पर एक किलो देशी घी मुफ्त देने का दावा कर रहा था। वहीं खाद्य सुरक्षा विभाग के डॉक्टर दीपक ने बताया कि दुकान से खाद्य वस्तुओं के सैंपल लिए हैं, जिन्हें जांच के लिए भेजा जाएगा। अगर सैंपल फेल आता है तो फिर दुकानदार पर कार्रवाई करवाई जाएगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)         
 

Content Writer

Manisha rana