सीएम फ्लाइंग टीम और डीएफएससी विभाग ने डिपो पर की छापेमारी, कई क्विंटल अनाज मिला कम

2/23/2023 11:14:55 PM

पानीपत(सचिन): पानीपत न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी वार्ड नंबर 15 स्थित राशन डिपो की दुकान पर सीएम फ्लाइंग की टीम ने डीएफएससी विभाग के साथ मिलकर रेड की। इस दौरान डीएफएससी विभाग के अधिकारियों ने डिपो पर मौजूद स्टॉक को जांचा तो बहुत सारी गड़बड़ियां मिली। साथ ही स्टॉक में नमक 182 किलो ज्यादा,चीनी 101 किलो कम,गेहूं 10 क्विंटल 50 किलो ज्यादा मिला है। साथ ही बाजरा 18 क्विंटल 30 किलो कम मिला है।

डीएफएससी इंस्पेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि डिपो होल्डर द्वारा स्टॉक बोर्ड भी नहीं भर रखा था ना ही निगरानी कमेटी की लिस्ट मिली और ना ही लाइसेंस नंबर लिखा हुआ है और ना ही टोल फ्री नंबर लिखा हुआ है। उन्होंने डिपो होल्डर के खिलाफ थाना प्रबंधक को लिखा जाएगा और डिपो की सप्लाई बंद करवाई जाएगी। जिसको लेकर उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी की जाएगी। उन्होंने  बताया कि डिपो होल्डर मौके पर नहीं आया। जिसके चलते वार्ड पार्षद रविंद्र भाटिया को बुलाया जिसकी निगरानी में सभी रिकॉर्ड चेक किया गया

  (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)   

 

Content Editor

Ajay Kumar Sharma