CM Flying team ने अवैध शराब के कारोबार का किया भंडाफोड़, मौके पर 4 ठेके सील

punjabkesari.in Tuesday, Aug 22, 2023 - 09:14 PM (IST)

सोनीपत(सन्नी मलिक): हरियाणा में आबकारी विभाग कभी घोटालों को लेकर तो कभी अवैध शराब की सप्लाई को लेकर सुर्खियों में रहता है। आज भी मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम ने सोनीपत में कुछ ऐसे शराब ठेकों को पकड़ा है। जो कि नेशनल हाईवे 334बी पर अवैध रूप से चल रहे थे।  छापेमारी के बाद आबकारी विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाया गया और चार ठेकों को सील कर दिया गया।

बता दें कि नेशनल हाईवे 200 मीटर परिधि पर शराब का कोई भी ठेका नहीं खोला जा सकता है, लेकिन सोनीपत से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 334बी पर अवैध रूप से कई शराब के ठेके चल रहे थे और आबकारी हाथ पर हाथ रखे बैठा था। वहीं आज मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम ने पहुंच कर छापेमारी की और बाद में आबकारी विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर ठेकों को सील कर दिया गया।

इस मामले की जानकारी देते हुए आबकारी विभाग की एईटीओ सुलक्षणा ने बताया कि मुख्यमंत्री उड़नदस्ता व आबकारी विभाग ने गांव झरोठ, नसीरपुर, हरसाना क्लां मोड़ नेशनल हाईवे 334बी पर चल रहे शराब ठेके चल रहे थे। ठेके नेशनल हाईवे के मानकों को दरकिनार कर बनाए गए थे। इससे पहले भी इन शराब ठेकेदारों को नोटिस जारी किया गया था, लेकिन नियम पालन नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि हम समय-समय पर ठेकेदारों को दफ्तर में बुलाकर ठेकों को बंद करने की हिदायत देते आ रहे हैं, लेकिन आज इनको सील कर दिया गया है।

जिस तरह से सोनीपत आबकारी विभाग के अधिकारी मीडिया के सामने बयान दे रहे हैं। उसे देख कर लग रहा है कि अधिकारियों की मिलीभगत के बाद ही इस तरह के ठेके शराब ठेकेदार नेशनल हाईवे से जुड़े नियमों को ताक पर शराब का व्यापार कर रहे थे। 

                 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)    

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static