सीएम फ्लाइंग टीम ने चलाया चेकिंग अभियान, दो वाहन की रजिस्टेशन पर चलने वाली 4 बसों को पकड़ा

2/9/2023 8:28:13 PM

बाढड़ा(शिव कुमार): रोहतक इकाई सीएम फ्लाइंग टीम ने बृहस्पतिवार को दादरी-लोहारु सड़क मार्ग पर वाहनों की जांच की। इस दौरान टीम को एक ही रजिस्ट्रेशन नंबर की दो-दो बसें मिली। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चार बसों को पकड़ा है। बसों को बाढड़ा पुलिस थाने में ले जाकर आरटीए विभाग ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

बता दें कि रोहतक इकाई सीएम फ्लाइंग निरीक्षक अनूप कुमार, गुप्चर विभाग प्रभारी जलधीर सिंह, व आरटीए विभाग निरीक्षक अनिल कुमार की टीम ने दादरी लोहारू रोड़ पर स्कूल बसों की चेकिंग की। उस दौरान टीम को नेशनल सीनियर सकेंडरी स्कूल अटेला की दो बसों के रजिस्ट्रेशन नंबर पर चार बसें चलती मिली। टीम द्वारा पहले बसों को पकड़कर अटेला पुलिस चौकी ले जाया गया। उसके बाद पुलिस की कस्टडी में चारों बसों को बाढड़ा थाना ले जाकर कार्रवाई की गई। आरटीए विभाग के निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि एक जैसे नंबर की दो-दो बसें कुल चार बसें पकड़ी है। साथ आगामी कार्रवाई की जा रही है।

 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  

 

 

 

Content Editor

Ajay Kumar Sharma