मेडिकल स्टोर पर सीएम फ्लाइंग टीम का छापा, नशीली दवाइयां मिलने पर किया गया सील

5/8/2023 8:20:17 PM

ऐलनाबाद(सुरेंद्र सरदाना): शहर में सीएम फ्लाइंग टीम और जिला औषधि नियंत्रक डा. रजनीश ने अपनी टीम के साथ मिलकर एक मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की। इस दौरान नशे में प्रयोग होने वाली दो प्रकार की दवाइयां मिली। साथ ही रिकॉर्ड में भी अनियमितता पाए जाने पर मेडिकल संचालक संतोषजनक जवाब नहीं देने पर टीम ने मेडिकल स्टोर को सील कर दिया।

बता दें कि उपायुक्त पार्थ गुप्ता के निर्देशानुसार जिला को नशा मुक्त बनाने की दिशा में संबंधित विभागों व समाजसेवी संस्थाओं द्वारा गंभीरता से कार्य किए जा रहे हैं। ड्रग फ्री सिरसा मुहिम में लगातार नागरिक न केवल जुड़ रहे हैं बल्कि अपना संपूर्ण योगदान भी दे रहे हैं। जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा नशा बिक्री पर अंकुश व तस्करों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से निरंतर निगरानी के साथ-साथ कड़ी कार्रवाई भी की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिला सिरसा को ड्रग फ्री बनाने की मुहिम में सभी धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के साथ-साथ बुद्धिजीवी लोग भी आगे आकर अपना योगदान दे रहे हैं। इसलिए सभी कैमिस्टों का यह दायित्व बनता है कि वे भी इस मुहिम में ईमानदारी से अपना योगदान व सहयोग दें। ताकि हम अपनी युवा पीढ़ी को इस नशीले जहर से बचा सकें। टीम में सीएम फ्लाइंग स्क्वायड हिसार के एसआई राजेश कुमार भी मौजूद थे।

                         (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)      

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Content Editor

Ajay Kumar Sharma