सीएम फ्लाइंग टीम ने एक दुकान पर की छापेमारी, भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद

3/27/2023 11:24:10 PM

यमुनानगर(सुमित): शहर में मॉडल टाउन स्थित सुरेश पान हाउस  पर स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर सीएम फ्लाइंग ने छापेमारी की। इस दौरान सिगरेट और सिंगार समेत 10 आइटम बरामद किया। साथ ही दुकान को सीज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई।

बता दें कि स्वास्थ्य विभाग के टीम को सूचना मिली थी कि अवैध तरीके से नशीला पदार्थ मॉडल टाउन में बेचा जा रहा है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने सीएम फ्लाइंग टीम के साथ मिलकर छापेमारी की। इस दौरान को कोई भी लाइसेंस नहीं मिला। वहां नियमों को ताक पर नशीले पदार्थों को बेचा जा रहा था।  स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डॉ बुलबुल ने बताया कि कुछ सेक्शंस का उल्लंघन पर किया गया है। सिगरेट के हर पैकेट पर इंपोर्ट करने वाले और मैन्युफैक्चरिंग का नाम होना चाहिए, लेकिन यहां किसी भी पैकेट पर नहीं मिला। सिगरेट के पैकेट पर 85% कवरेज होनी चाहिए,जिसमें 60% ट्यूटोरियल पिक्चर और बाकी 25% हेल्थ वार्निंग सरकार द्वारा जारी की जाने वाली हेल्थ वार्निंग भी यहां पर नहीं मिला है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। जिसके बाद कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 

             (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)      

Content Editor

Ajay Kumar Sharma