CM फ्लाइंग की टीम ने ओवरलोड वाहनों के खिलाफ की कार्यवाही, 4 लाख 33 हजार का किया जुर्माना

2/28/2021 1:11:51 PM

रादौर (कुलदीप सैनी) : रादौर में सीएम फ़्लाइंग की टीम ने सहारनपुर-कुरुक्षेत्र मार्ग त्रिवेणी चौंक व औंरगाबाद में ओवरलोड़ वाहन चालकों, कमर्शियल वाहनों, गाडिय़ो व परमिट बस चालकों पर करीब 4 लाख 33 हजार रूपए का जुर्माना लगाया गया। टीम की इस कार्रवाई से सडक़ मार्ग से गुजर रहे वाहन चालकों में हडकंप मचा रहा है और वाहन चालक दाएं से बाएं गुजरने का प्रयास करते रहे। जबकि कुछ वाहन चालकों ने अपने वाहनों को पीछे ही रोक लिया। जब तक सडक़ मार्ग पर विभाग की कार्रवाई चली ऐसे वाहनों के पहिएं वहीं पर थमे रहे। 

मुख्यमंत्री उडन दस्ते के टीम लीड दिनेश कुमार ने बताया कि इस सडक़ मार्ग पर ओवरलोड़ वाहनों की समस्या काफी अधिक थी। प्रशासन के पास शिकायतें भी ओवरलोड़ की अधिक आती है। वहीं कुछ वाहन चालक भी सरकार द्वारा तय नियमों को तोड़ रहे है। सडक़ से गुजर रहे कमर्शियल वाहन भी नियमों की अनदेखी कर रहे है। बिना लाईसैंस कुछ वाहन चालक सवारियां भी बिठा रहे है तो कुछ परमिट लेकर अधिक सवारियां बिठाएं हुए थे। ऐसे वाहन चालकों पर आज कार्रवाई की गई। जिसमें ओवरलोड़ वाहन भी शामिल थे और ऐसे वाहन भी जो विभागीय नियमों की अनदेखी कर सडक़ों पर दौड़ रहे है। उनके लाईसैंस इत्यादि भी चैक किए गए, जो नियमों का उल्लघंन करते पाए गए उन पर नियमानुसार जुर्माना लगाया गया। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

Content Writer

Manisha rana