शराब कारोबारियों पर सीएम फ्लाइंग ने कसा शिकंजा, अवैध तरीके से की जा रही थी बिक्री

10/23/2020 11:08:13 AM

फतेहाबाद (सुशील सिंगला) : जाखल खण्ड के अलग-अलग गांवों में शराब कारोबारियों द्वारा अवैध तरीके से शराब की बिक्री पर शिंकजा कसते हुए सीएम फ्लाइंग ने छापामार कार्यवाही को अंजाम देते हुए चार अवैध शराब के ठेकों से भारी मात्रा में शराब बरामद कर उन्हें सील किया है। 

सीएम फ्लाइंग टीम ने इसकी शिकायत जाखल पुलिस को दे दी है। पुलिस इस मामले में तत्परता से कार्यवाही कर रही है। इस छापामार कार्यवाही के समय सीएम फ्लाइंग टीम के साथ आबकारी एव कराधान की टीम व जाखल पुलिस भी साथ थी।

फ्लाइंग टीम का नेतृत्व कर रहे विक्रमजीत भादू अधिकारी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि जाखल एरिया में अवैध तरीके से शराब की बिक्री की जा रही है जिस पर आज आबकारी एवम कराधान विभाग, जाखल पुलिस के साथ छापामार कार्यवाही की गई । उन्होंने बताया कि भारी मात्रा में शराब बरामद हुई जिसकी अभी गिनती चल रही है। उन्होंने ने बताया कि पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया जा रहा है। जिन लोगों द्वारा शराब की बिक्री अवैध तरीके से की जा रही थी उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाएगा तथा दोषियों को सजा के साथ जुर्माना भी हो सकता है।

Manisha rana