सीएम फ्लाइंग ने की कार्रवाई, बिना ID लिए विदेशियों को सिम बेचने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

1/12/2022 9:28:25 AM

गुडग़ांव (ब्यूरो) : सीएम फ्लाइंग की गुरुग्राम टीम ने सेक्टर-53 थाना इलाके में बीती रात विदेशी नागरिकों के साथ ही अन्य लोगों से आइडी लिए बिना सिम बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। मौके से एक आरोपित को काबू किया गया। उसकी पहचान वर्ष 2005 से गांव वजीराबाद में किराये पर रह रहे मूलरूप से उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के गांव मुकंदपुर निवासी 38 वर्षीय रविद्र सिंह के रूप में की गई। उसके कब्जे से 14 सिम चालू हालत में मिले हैं। यही नहीं उसकी बाइक से 20 मोबाइल और 52 नोन एक्टिवेट सिम भी बरामद हुए हैं।

आरोपित चालू सिम 600 से 800 रुपये में बेचता था। सोमवार शाम टीम को सूचना मिली थी कि सेक्टर-53 थाना इलाके में एक युवक बिना आईडी लिए सिम बेच रहा है। टीम ने युवक को काबू कर लिया। उसकी पहचान रविद्र सिंह के रूप में की गई। छानबीन से पता चला कि युवक वर्ष 2018 से सिम बेचने का काम कर रहा था। वह दिल्ली के शाहीन बाग निवासी जमीर और गुरुग्राम की इंदिरा कालोनी निवासी ललित सहित कई अन्य लोगों के साथ मिलकर सिम बेचता था। सिम उपलब्ध कराने का काम जमीर और गिरोह के अन्य सदस्य करते थे। रविद्र आगे बेचता था। पैसे पेटीएम के माध्यम से या नगद लिए जाते थे। छापेमारी के दौरान आरोपित रविद्र की जेब से 18,500 रुपये बरामद किए गए। पूछताछ से साफ होगा कि उसने अब तक कितने लोगों को बिना आईडी और कागजात लिए सिम बेचे। किन कागजों के आधार पर सिम जारी कराए गए।   

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

Content Writer

Manisha rana