CM ने की गलतियां, कहीं विनेश को भूले तो मनु को बताया तिरंदाजी खिलाड़ी

4/17/2018 4:19:27 PM

झज्जर(ब्यूरो): सीएम मनोहरलाल ने झज्जर के नेहरू कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम के दौरान भाषण की शुरुआत में ही गलतियां करनी शुरू कर दी। भाषण की शुरुआत में जब वे मंच पर मौजूद लोगों का नाम पढ़ रहे थे तो वे जिलाध्यक्ष बिजेंद्र दलाल को देवेंद्र बोल गए थे, जिसके बाद में बिजेंद्र बोल गलती को सुधारा। भाषण के शुरुआत में ही सीएम ने कहा कि हमारी बेटी मनु ने तीरंदाजी में गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। 

सीएम से यहां चूक हो गई कि मनु भाकर ने शूटिंग में गोल्ड जीता है। वहीं इसके बाद उन्होंने कहा कि बेटियां प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं। सीएम ने कहा कि कॉमनवेल्थ की बात की जाए तो प्रदेश ने 22 मेडल हासिल किए हैं। इसमें से एक गोल्ड मनु भाकर ने तथा तीन बेटियों ने सिल्वर तथा दो बेटियों ने ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। यहां सीएम भूल गए कि विनेश फौगाट ने भी प्रदेश के लिए गोल्ड मेडल जीता है तथा प्रदेश की बेटियों ने एक नहीं दो गोल्ड अर्जित किए हैं। हालांकि समापन के दौरान आखिर में सीएम ने कहा कि हमारी बेटी मनु भाकर ने शूटिंग में गोल्ड जीतकर प्रदेश का मान बढ़ाया है। भाषण के दौरान सीएम के द्वारा की गई गलतियों को लेकर पंडाल में बैठे हुए लोग चर्चा करते नजर आए।

Deepak Paul