सीएम ने 8 करोड़ के विकास कार्यों की परियोजनाओं का किया शिलान्यास (VIDEO)

punjabkesari.in Monday, Aug 13, 2018 - 11:40 AM (IST)

करनाल(केसी आर्या):  करनाल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करीब 8 करोड़ के विकास कार्यो की परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया। उन्होंने करनाल वासियों को करोड़ो की सौगात दी। साथ ही एसवाईएल के मुद्दे पर इनेलों द्वारा 18 अगस्त को हरियाणा बन्द के आहवान पर कहा कि बिना किसी कारण से लोगों को तकलीफ देने के लिए यह सब किया जा रहा है। एसवाईएल का मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है जल्द ही निर्णय आ जाएगा।

उन्होंने कहा कि एसवाईएल पर हमारा अधिकार है, वही पिछले दिनों करनाल में अभय चौटाला द्वारा मीडिया कर्मियों को धमकाने का मामले में सीएम ने कहा कि जिसका जैसा स्वभाव होता है वो वैसा ही करता है। अपने शासन के समय में उन्होंने लोगों के साथ ऐसा ही किया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Related News

static