बेरोजगारों को धक्के से पकड़-पकडक़र मिलेगी सरकारी नौकरी - सीएम के नाम किया फर्जी ट्वीट

1/29/2023 9:43:35 PM

गुडग़ांव, (ब्यूरो): साइबर थाना वेस्ट क्षेत्र में सीएम मनोहर लाल के नाम से लोगों को गुमराह करने के लिए फर्जी ट्वीट किए जाने का मामला सामने आया है। ट्वीट में कहा गया है कि हरियाणा में 2024 के बाद ऐसा काम कर दूंगा कि बेरोजगार युवाओं को धक्के से पकड़ पकड़ कर सरकारी नौकरी दी जाएगी। आपका अपना मनोहर लाल। थाने के ड्यूटी ऑफिसर ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के फेसबुक पेज पर मुख्यमंत्री का नौकरी से संबंधित फर्जी ट्वीट देखा। ट्वीट की जांच करने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

दरअसल, महिला थाना वेस्ट के एएसआई सुनील कुमार 28 जनवरी को वह बतौर ड्यूटी ऑफिसर थाने में तैनात थे। इस दौरान उन्होंने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के फेसबुक पेज पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट देखा। ट्वीट में लिखा हुआ था हरियाणा में 2024 के बाद ऐसा काम कर दूंगा कि बेरोजगार युवाओं को धक्के से पकड़ पकड़ कर सरकारी नौकरी दी जाएगी। आपका अपना मनोहर लाल। एएसआई ने जांच की तो पाया कि है फर्जी तरीके से ट्वीट का स्क्रीनशॉट बनाया गया है। इसके जरिए जनता को गुमराह किया जा रहा है। जांच के दौरान पाया गया कि संदीप भारद्वाज नामक व्यक्ति ने यह ट्वीट किया है। जिसके बाद पुलिस ने संदीप भारद्वाज के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Content Writer

Pawan Kumar Sethi