46 स्वास्थ्य सेवाओं का CM ने किया उद्घाटन, 55 लाईलाज बीमारियों के लिए मिलेगी बुढ़ापा पेंशन जितनी रकम

5/11/2023 4:58:58 PM

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता/सुमित ओबेरॉय) : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीरवार को यमुनानगर में सरकारी अस्पताल के नए भवन का उद्घाटन किया। जिस पर ₹95 करोड़ की राशि खर्च हुई है। 200 बेड के अस्पताल में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 55 ऐसी लाईलाज बीमारियां हैं  जिससे लोग पीड़ित हैं। ऐसे लोगों को मेडिकल सर्टिफिकेट बनने के बाद बुढ़ापा पेंशन जितनी पेंशन 2750 दी जाएगी। वहीं उन्होंने कहा कि हरियाणा में सड़कों का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। पैसे की कोई कमी सड़कों के निर्माण के लिए आड़े नहीं आएगी।

पहलवानों के मुद्दे पर दो तरफा बातचीत होनी चाहिए

मुख्यमंत्री ने कहा कि पहलवानों के मुद्दे पर दो तरफा बातचीत होनी चाहिए। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर एफआईआर दर्ज है। अन्य मुद्दों का भी जल्द हल निकल आएगा। वहीं उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की कमी है उसे पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। रेगुलर भर्ती भी की जा रही है, अस्थाई भर्ती भी की जा रही है। इसके अलावा एमबीबीएस पढ़ने वाले छात्रों से भी 5 वर्ष के लिए स्टाइपेंड देकर उन्हें नौकरी पर रखा जाएगा।

अभी एक्जिट पोल आया है, रिजल्ट आना बाकी

वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कर्नाटक चुनाव को लेकर एग्जिट पोल की चर्चा करते हुए कहा कि अभी चुनाव हो चुके हैं, रिजल्ट आना बाकी है। पता चल जाएगा कि यह एग्जिट पोल कितने सही हैं कितने नहीं।

शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग बड़ा साधन

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं इसलिए उपलब्ध करवाई जा रही हैं ताकि लोग बीमार ना हों, अगर हों तो उनका इलाज किया जा सके। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद से शरीर को स्वस्थ रखा जा सकता है, क्योंकि उसमें बताया जाता है कि मनुष्य को क्या खाना चाहिए क्या नहीं। उन्हीं नियमों पर चलें तो शरीर स्वस्थ रहता है और इससे बचने के लिए योग भी एक बड़ा साधन है।

स्वास्थ्य के क्षेत्र में हमने अभूतपूर्व काम किया है : अनिल विज

इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने मंच से बोलते हुए कहा कि हम लगातार स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार कर रहे हैं। हरियाणा के लगभग 162 पीएससी को चिन्हित  किया गया है जो बेहद पुरानी हो चुकी हैं उन्हें तोड़कर बनाया जाएगा और सब का डिजाइन एक जैसा होगा। सभी पीएचसी में ईसीजी और एक्स-रे की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा आज का दिन स्वर्णिम दिन है जो स्वास्थ्य के क्षेत्र में आज इतने संस्थानों का एक साथ उद्घाटन किया जा रहा है। स्वास्थ्य के पुराने ढांचे की कायाकल्प करने का हमने पूर्ण प्रयास किया है।

कभी एक समय होता था जब अस्पतालों में एक्सरे मशीन भी नहीं होती थी आज हरियाणा के सरकारी अस्पतालों में अंबाला के सरकारी अस्पताल में दिल के मरीजों का भी ऑपरेशन सकुशल हो रहा है। स्टंट डाले जा रहे हैं हम हजारों लोगों की जान बचा रहे हैं। हमारी सरकार हर क्षेत्र में सुधार ला रही है और स्वास्थ्य के क्षेत्र में हमारी सरकार ने अभूतपूर्व काम किया है।

पीएचसी तक ईसीजी और एक्सरे मशीन की हो सुविधा

अनिल विज ने कहा कि राज्य की लगभग 162 पीएचसी को चिन्हित किया गया है जिन्हें तोडकर नया बनाया जाएगा और इनका डिजाईन एक जैसा होगा। इसके अलावा पीएचसी स्तर पर ईसीजी और एक्सरे की सुविधा भी मुहैया करवाई जाएगी। अनिल विज ने कहा ‘‘मैंने अपने विभाग को आदेश दिया है कि जितनी भी टूटी-फूटी हमारी पीएचसी हैं उनको तोडकर नई पीएचसी बनाई जाए। उन्होंने कहा कि कभी जमाना था जब एक टूटी फूटी पीएचसी/अस्पताल में एक डाक्टर बैठा होता था और सामने 200-300 मरीजों की लाइन लगी होती थी, जब तक हम एनवायरमेंट नहीं बदलेंगे हम उनसे पूरी तरह से नतीजे नहीं ले सकते। उन्होंने कहा कि ‘‘मैंने आदेश दिए हैं कि पीएचसी लेवल तक ईसीजी और एक्सरे मशीन की सुविधा मुहैया करवाई जाए’’। उन्होंने कहा कि इस सुविधा को मुहैया करवाने के लिए विभाग ने योजना तैयार कर दी है ताकि लोगों को अच्छी सुविधा मुहैया कराई जा सके। हमारी सरकार आने से पहले यहां पर नीली-पीली गोलियां देकर लोगों का इलाज किया जाता था लेकिन जब से हमारी सरकार आई है हमने फैसला किया है कि हम जो भी दवाई लेंगे वह डब्ल्यूएचओ जीएमपी लेंगें और हम उससे नीचे के मापदण्ड की कोई दवाई नहीं ले रहे हैं। इसी प्रकार, यूएस-एफडीए प्रमाणित उपकरणों को अस्पतालों के लिए लिया जा रहा है। क्योंकि जब तक अच्छे उपकरण नहीं होंगें तब तक डाक्टर अच्छा इलाज नहीं कर सकते।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Editor

Mohammad Kumail