CM जुबान के धनी हैं,असंध को जिला जरूर बनाएंगे : शमशेर सिंह गोगी

8/19/2021 10:20:05 AM

चंडीगढ़( चंद्रशेखर धरणी) : असंध से कांग्रेस के विधायक शमशेर सिंह गोगी का मानना है कि सी एम जुबान के धनी हैं,असंध को जिला जरूर बनाएंगे ।सी एम ने उन्हें आश्वासन दिया हुआ है। असंध के विधायक शमशेर सिंह गोगी ने सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार ने असेंबली को शो पीस बना कर रख दिया है। सरकार नहीं चाहती कि सेशन चले। 

हमारे प्रदेश में पूरे साल में 15 दिन भी सेशन नहीं चलता। जबकि पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश में देखें तो लंबे समय तक शासन चलाया जाता है। इस बार संभावित शासन 3 दिन का है। लेकिन मुझे लगता है कि इसमें 1 दिन की बढ़ोतरी होगी। उन्होंने कहा कि उन्होंने लॉट्स में 18 प्रशन भेजे थे। लेकिन एक भी क्वेश्चन नहीं लग पाया। लेकिन वह सप्लीमेंट्री में अपनी बात रखेंगे।ड्रा ऑफ लोटस एक अच्छी परम्परा है।

शमशेर सिंह गोगी ने कहा कि इस सेशन में उनके दो मुद्दे प्रमुख पहला असंध को जिला बनाया जाए।क्योंकि प्रदेश सरकार ने 20-20 किलोमीटर की दूरी पर जिले बनाए हैं और असंध के चारों ओर जींद, कैथल, पानीपत, करनाल यानि 4 जिले 45-45 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं और यहां विकास ना के बराबर हुआ है। जिस कारण से इस मुद्दे को मैं जोर-शोर से से उठाऊंगा।

 वहीं इसके साथ मेरा दूसरा मुद्दा रहेगा कि प्रदेश की स्पोर्ट्स नीति को बेहतर बनाया जाए। क्योंकि आज हमारे प्रदेश के एक बच्चे ने गोल्ड मेडल जीतकर देश की झोली में डाला है। इसके बाद उसकी हर जगह आरती उतारी जा रही है। लेकिन क्या सरकार ने उसकी तरफ पहले कभी ध्यान दिया ? कभी उससे पूछा गया कि क्या उसे पैसे या अन्य किसी चीज की जरूरत है ? मेरा मानना है कि  जिस प्रकार से मेडल आने वाले बच्चों को बाद में तवज्जो दी जाती है, वह पहले भी दी जानी चाहिए।इस मुद्दे को मैं जोर-शोर से उठाऊंगा।

गोगी ने कहा कि किसानों का मुद्दा भी इस सेशन के दौरान उठाया जाएगा। किसान के एक बेटे ने मेडल लाकर किसान की ताकत को साबित किया है और सरकार कहती है कि यह देश का गौरव है। देश का मेडल है। जबकि हरियाणा पंजाब के किसान अपने हक की लड़ाई के लिए बॉर्डर पर बैठे हैं तो यह सरकार उन्हें मुट्ठी भर किसान कहती हैं। लेकिन इन मुट्ठी भर किसानों ने ही देश का गौरव विश्व में बढ़ाया है। इसलिए किसानों की बात सुनी जानी चाहिए। यह तीनों काले कृषि कानून रद्द होनी चाहिए। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


 

Content Writer

Isha