प्रद्युमन हत्याकांड: हरियाणा पुलिस का बचाव कर रहे सीएम खट्टर व डीजीपी

11/8/2017 3:06:18 PM

चंडीगढ(ब्यूरो): प्रद्युमन हत्याकांड को लेकर सीबीआई ने जहां एक छात्र को गिरफ्तार कर जांच कर रही है। जिसकी जांच रिपोर्ट हरियाणा पुलिस की जांच से बिल्कुल मेल नहीं खा रही। ऐसे में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व डीजीपी बीएस संधु हरियाणा पुलिस का बचाव करते नजर आए।

उन्होंने कहा कि, हरियाणा पुलिस मामले की जांच कर रही थी, जांच के दौरान ही मामला सीबीआई को सौंपे जाने से पुलिस की कार्रवाई अधूरी रह गई। किसी मामले की सही जानकारी जांच पूरी होने पर ही प्राप्त की जा सकती है। उन्होनें कहा कि ये हमारा काम नहीं रहा, यह मामला अब सीबीआई की देख-रेख में है, यह काम अब सीबीआई का है, अब देखना है कि सीबीआई क्या जांच करती है?

वहीं हरियाणा के डीजीपी बीएस संधु ने कहा कि, घटना के बाद जैसे भी हालात थे उसी के अनुसार पुलिस ने कार्रवाई की है, पुलिस पर किसी प्रकार का दबाव नहीं था। उन्होंने कहा कि, सरकार की ओर से मामला सीबीआई को सौंपा गया था। जिसकी जांच सीबीआई कर रही है, हमारी जांच रिपोर्ट अलग थी।