सीएम खट्टर का ऐलान, प्रदेश के 9 लाख किसानों को मिलेगा करोड़ों का लाभ

9/2/2019 12:43:22 PM

भिवानी(अशोक): मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज भिवानी में जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान किसानों के हित बड़ा ऐलान किया है, जिससे प्रदेश के 9 लाख 27 हजार किसानों को फायदा मिलेगा। सीएम खट्टर ने पांच हजार करोड़ रुपये का ब्याज माफी पैकेज देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान भिवानी में पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

सीएम ने बताया कि हरियाणा प्रदेश के पैक्स, डिस्ट्रिक्ट सैंटल को-आपॅरेटिव बैंक व लैंड मारगेज बैंक से जुड़े नौ लाख 27 हजार किसानों को फायदा मिलेगा। जिनके खाते एनपीए घोषित किए जा चुके हैं, इस योजना का लाभ किसान 30 नवंबर तक ऋण की मूल राशि देकर उठा सकते हैं। 



उन्होंने बताया कि प्रदेशभर के  13 लाख किसानों ने पैक्स से लोन लिया था, जिसमें से आठ लाख 25 हजार किसानों के खाते एनपीए घोषित हो चुके हैं, जिनका सात प्रतिशत ब्याज और पांच प्रतिशत पेनल्टी को माफ किया जाएगा। इस प्रकार कुल 2500 करोड़ की ब्याज और पेनल्टी अकेले पैक्स से जुड़े किसानों की माफ की गई है। 

सीएम के अनुसार, डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल कॉ-ऑपरेटिव बैंक से प्रदेश के 85 हजार किसानों ने 12 से 15 प्रतिशत ब्याज दर पर लोन लिया था, जिसमें से 32 हजार किसानों के खाते एनपीए घोषित हो चुके हैं, इसमें पांच लाख से कम के लोन वाले किसान मात्र दो प्रतिशत ब्याज देकर व पांच लाख से 10 लाख तक का ऋण लेने वाले किसान पांच प्रतिशत की दर से ब्याज देकर व 10 लाख से अधिक का लोन लेने वाले किसान 10 प्रतिशत की दर से ब्याज देकर अपना ऋण माफ करवा सकते हैं। इसके अलावा जो पेनाल्टी व ब्याज बनेगा, वह सरकार वहन करेंगी। इस प्रकार से सैंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक से जुड़े किसानों को 800 करोड़ रूपये के लगभग लाभ होगा।



प्रदेश के लैंड मारगेज बैंकों से एक लाख 10 हजार किसानों ने ऋण लिया हुआ है, जिसमें 70 हजार किसानों के खातें एनपीए घोषित हो चुके हैं। लैंड मारगेज बैंक से ऋण लेने वाले किसानों का 50 प्रतिशत ब्याज व पेनाल्टी माफ की गई हैं। इन बैंकों का 1450 करोड़ रूपये का एनपीए है। जिसका प्रिंसिपल अमाऊंट 750 करोड़ रूपये हैं।

किसानों को ब्याज माफी व पेनाल्टी माफ करने की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार कुल 4700 करोड़ रूपये का राहत पैकेज किसानों को दिया जा रहा है। वास्तविक आंकड़ों के बाद यह पैकेज लगभग पांच हजार करोड़ रूपये के आसपास पहुंच जाएगा।

Shivam