कोरोना इफेक्ट: सीएम खट्टर ने की कंपनियों से अपील, ''वर्क एट होम'' के आधार पर करें काम

3/17/2020 4:42:42 PM

गुरुग्राम (मोहित): कोरोना वायरस को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मल्टीनेशनल कंपनियों से 'वर्क एट होम' के आधार पर काम करने की अपील की है। मुख्यमंत्री मनोहर ने कहा है कि मुमकिन हो तो कर्मचारियों से घर से ऑफीशियल काम करवाया जाए, ताकि महामारी घोषित हो चुके कोरोना वायरस के प्रकोप को कम किया जा सके।

वहीं सेनेटाइजर और मास्क की कमी के सवाल पर सीएम खट्टर ने इसे एकदम से डिमांड का बढऩा बताया। सीएम खट्टर ने कहा कि कोरोना की समस्या एक दम से मुहाने पर आ खड़ी हुई ऐसे में सेनेटाइजर और मास्क की खासी कमी प्रदेश भर में सामने आई है। जो कंपनियां मास्क और सेनेटाइजर बनाती हैं, उनसे संपर्क किया जा रहा है, ताकि इस कमी को दूर किया जा सके।

Shivam