हरियाणा के ''बुरे दिन'', सड़क बनवाने के लिए जनता से पैसे मांग रहे CM

2/6/2017 4:55:33 PM

करनाल (कमल मिड्ढा):CM सिटी करनाल के विकास और टूटी पड़ी सड़कों पर सी एम हरियाणा मनोहर लाल खट्टर का विवादित बयान सामने अाया है। सीएम ने कहा कि आधे पैसे दें तभी आपके इलाके की सड़के बनेंगी। नहीं तो 20 से 30 साल और इंतजार करें। यह बयान हरियाणा के मुख्यमंत्री व करनाल से विधायक मनोहर लाल खट्टर ने वार्ड नंबर 5 में फूसगढ़ रोड़ पर स्तीथ दुर्गा कॉलोनी में स्थानीय पार्षद द्वारा आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए दिया। जैसे ही मुख्यमंत्री ने यह बयान दिया तभी जनसभा में बैठी महिलाओं ने खड़े होकर मुख्यमंत्री के इस बयान का विरोध करना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि हम तो टैक्स देते है फिर हम क्यों दे आधे पैसे।


गौरतलब है कि करनाल सी एम सिटी तो बन गई, लेकिन शहर के तक़रीबन इलाकों की सड़कें टूटी पड़ी है। सीएम दुर्गा कॉलोनी में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। जिसमें जैसे ही मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने यहां काफी काम करवाए हैं सड़के मैं देख रहा हूं काफी अच्छी है लेकिन तभी वहां आगे-आगे बैठी महिलाओं ने खड़े होकर खूब बोलना शुरू कर दिया की अंदर चलकर देखों न सड़के है न सीवर तभी मुख्यमंत्री जी बात को पलटते हुए कहने लगे की आपकी कॉलोनी अप्रूव्ड नहीं है। इसलिए अगर आपने सड़के बनवानी है और सीवरेज डलवाना है तो आधे पैसे आपको देने पड़ेंगे तभी कुछ होंगा नहीं तो जैसे पहले इंतजार करते रहे वैसे ही अब भी 20 से 30 साल इंतजार करते रहो।